businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी इंक ने सैमसंग के प्रिंटर कारोबार का अधिग्रहण पूरा किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hp inc completes acquisition of samsung printer business 268238सियोल। एचपी इंक ने सैमसंग के प्रिंटर कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह सौदा 1.05 अरब डॉलर में किया गया था। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस सौदे से एचपी को 55 अरब डॉलर के ए3 कॉपियर खंड में मल्टीफंक्शन प्रिंटिंग (एमएफपी) और ए4 लेसर प्रिटिंग कारोबार में मजबूती लाने में मदद मिलेगी।

सैमसंग के पास प्रिंटिंग के 6,500 पेटेंट्स के बौद्धिक अधिकार हैं और उसके पास 1,300 से अधिक शोधकर्ता और इंजीनियर्स है, जिन्हें लेसर प्रौद्योगिकी, इमेजिंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता हासिल है।

एचपी इंक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डियोन वीसलर ने कहा, ‘‘हम उद्योग की सबसे अच्छी और सबसे प्रतिभाशाली प्रतिभा को एक साथ लाने के लिए रोमांचित हैं। साथ मिलकर हम अपने ग्राहकों को अभिनव प्रिंट समाधान प्रस्तुत करेंगे।’’

इस सौदे के तहत सैमसंग खुले बाजार की खरीद के जरिए एचपी में 10 करोड़ से लेकर 30 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश करेगी।

इस साल मई में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एचपी इंक को सैमसंग के प्रिंटिंग कारोबार के अधिग्रहण की अनुमति दे दी थी।


[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]


[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]


[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]