businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी इंक की सीमेंस के साथ 3डी प्रिंटिंग के लिए भागीदारी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hp inc collaborates with siemens for 3d printing 254618नई दिल्ली। औद्योगिकी उत्पादन में 3डी प्रिंटिंग को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की पीसी और प्रिंटिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचपी इंक ने शुक्रवार को उसके मल्टी जेट फ्यूजन 3 डी प्रिंटर की सीमेंस के एडिक्टिव मैनुफैक्चरिंग (एएम) सॉफ्टवेयर मॉडयूल के साथ एकीकरण की घोषणा की।

सीमेंस ने ‘एनएक्स एएम’ नामक सॉफ्टवेयर मॉड्यूल एचपी के ‘एचपी मल्टी जेट फ्यूजन’ के लिए विकसित किया है, जो कंपनी का एडिक्टिव मैनुफैक्चरिंग (एएम) एंड-टू-एंड डिजायन-टू-प्रोडक्शन समाधान है।

एचपी इंक के 3डी प्रिंटिंग कमर्शियल एक्सपेंसन एंड डेवलपमेंट के वैश्विक प्रमुख मिशेल बोकमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘एचपी और सीमेंस एक साथ मिलकर डिजाइन और मैनुफैक्चरिंग वर्कफ्लो सॉफ्टवेयर लेकर आ रहे हैं, जो कि 3डी प्रिटिंग में सबसे बेहतर है।’’

सीमेंस का नया सॉफ्टवेयर ग्राहकों को एक प्रबंधित वातावरण में ‘एचपी मल्टी जेट फ्यूजन’ 3डी प्रिंटेड हिस्सों के लिए प्रिंटिंग के काम का डिजाइन, ऑप्टीमाइजेशन, सिमुलेशन, निरीक्षण प्रक्रियाओं को तैयार करने में मदद करेगा।

सीमेंस पीएलएम सॉफ्टवेयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मैनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर) जूवी फेवर ने बताया, ‘‘हम एक परिवर्तनकारी डिजिटल बल के रूप में विनिर्माण देखते हैं, जो कंपनियों को अपने उत्पादों और कारखानों को नए सिरे से पुन: विकसित करने के लिए सशक्त बना रहा है, ताकि कारोबारी प्रदर्शन बेहतर हो।’’
(आईएएनएस)

[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ इन 6 तरीकों से जानें, कितना प्यार करती है आपकी गर्लफ्रैंड]