businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हनीवेल घरेलू बाजार के लिए ज्यादा स्मार्ट उत्पाद विकसित करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 honeywell tech solutions to develop more products for india 278887हैदराबाद। हनीवेल टेक्नॉलजी सोल्यूशंस का जोर इंडिया फॉर इंडिया पोर्टफोलियो पर है, ताकि वह घरेलू बाजार के लिए और अधिक उत्पाद विकसित कर सके। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

हनीवेल टेक्नोलॉजी सोल्यूशंस (इंडिया) के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक अक्षय बेल्लारे ने कहा, ‘‘हम ऐसे उत्पाद विकसित कर रहे हैं, जो ज्यादा स्मार्ट और कनेक्टेड हैं। हम वास्तव में एक बड़ा खिलाड़ी होने की अग्रणी स्थिति में हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके भारत के 7,000 इंजीनियर्स में से 60 से 70 फीसदी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी कंपनी भारत की विश्वस्तरीय प्रतिभा के साथ सॉफ्टवेयर उद्योग की सबसे बड़ी कंपनी बनने की राह पर है। यहां ना सिर्फ नए उत्पाद विकसित हो रहे हैं, बल्कि वर्तमान पोर्टफोलियो के ऊपर भी सॉफ्टवेयर लेयर तैयार हो रहा है।

हनीवेल भारत में 15-20 फीसदी की तेजी से विकास करने की कोशिश कर रही है, जिसमें सभी क्षेत्रों से जुड़े प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो का योगदान है।

हनीवेल की घरेलू बिक्री और निर्यात पिछले साल 1 अरब डॉलर से अधिक रही थी, जिसमें 17-18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
(आईएएनएस)

[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]


[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]


[@ इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम]