खास बदलाव के साथ होंडा ने उतारा डियो स्कूटर, ये हैं कीमत
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2016 | 

नई दिल्ली। जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में
अपने होंडा डियो स्कूटर का नया मॉडल पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स
शोरूम कीमत 48,246 रुपये रखी गई है। इस नए मॉडल को नए मैट एक्सिस ग्रे कलर
में लॉन्च किया गया है। इस कलर के अलावा पहले से मौजूद चार कलर- जैज़ी ब्लू
मेटैलिक, कैंडी पाल्म ग्रीन, स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक भी उपलब्ध रहेंगे।
इस
स्कूटर में 10.2 सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
यह 8 बीएचपी की पावर और 8.77 एनएम का टॉर्क देता है। इस स्कूटर को होंडा
ईको टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है। यह बेहतरीन माइलेज देता है।
कंपनी
के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक यह होंडा
डियो का छठा मॉडल है। सबसे पहले होंडा डियो को 2002 में लॉन्च किया गया था।
फिलहाल कंपनी इस स्कूटर का कोलंबिया, मैक्सिको, श्रीलंका और नेपाल में भी
निर्यात कर रही है।