होंडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर वी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2016 | 

नई दिल्ली। होंडा कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बीआर वी को भारतीय
बाजार में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में होंडा की इस कार की एक्स शोरूम
कीमत 8.75 लाख रूपए है। होडा ने अपनी इस कार को 9 वेरिएंट में पेश किया है।
अब जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में। इस कार में बोल्ड क्रोम ग्रिल,
प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, सिल्वर फिनिश बम्पर, रूफ रेल्स व सिल्वर फिनिश रियर
स्किड प्लेट दी गई है।
इस कार के इंटीरियर पर नजर डाले तो इसमें रियर एसी
वेंट्स, पावर फोल्डेबल ओवीआरएम, रियर डिफोगर व वाइपर, स्टीयरिंग माउण्टेड
ऑडियो कंट्रोल, हीटिंग अबसोर्बिंग विंडशिल्ड और ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्ट
करने की सुविधा भी है। साथ ही स्टोरेज के लिए फ्रंट-रियर डोर पोकेट और
बोटल-कप-मोबाइल होल्डर दिए गए हैं।
इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स (सेगमेंट में
पहली बार), पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट एंट्री सिस्टम और ऑटोमैटिक एसी
के अलावा एडवांस टीएफटी ब्लूटूथ ऑडियो इंफोटेन्मेंट सिस्टम शामिल हैं।
होंडा बीआर-वी के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर आईवीटेक पेट्रोल इंजन और
डीजल में 1.5 लीटर आईडीटीईसी डीजल इंजन लगाया गया है।