businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिताची ने ऊर्जा दक्ष एयर कंडिशनिंग की नई श्रृंखला उतारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hitachi launches new series of energy efficient air conditioning 285672नई दिल्ली। भारत का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला एयर-कंडीशनर ब्रांड ‘हिताची’ की विनिर्माता कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स - हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने ऊर्जा दक्ष एयर-कंडीशनिंग सॉल्यूशंस के नवीनतम रेंज को बुधवार को यहां लांच किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सर्वाधिक ऊर्जा दक्ष एवं ईको-फ्रेंडली उत्पादों को पेश करने के साथ ही हिताची का लक्ष्य भारतीय एसी उद्योग में क्रांति लाना और 2021 तक भारत का अग्रणी एचवीएसी ब्रांड बनना है।

जॉनसन कंट्रोल्स - हिताची एयर कंडीशनिंग के मुख्य परिचालन अधिकारी और अध्यक्ष शिनिची इजुका ने कहा, ‘‘भारत में अग्रणी एचवीएसी कंपनी बनने के प्रयास के तहत हिताची ने व्यापक रेंज के उत्पाद लांच किए हैं, जो आवासीय और वाणिज्यिक सेगमेंट के ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा कर सकता है।’’

अपने वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग सेगमेंट में हिताची ने वीआरएफ एयर कंडीशनिंग सिस्टम्स, डक्टेबल एयर कंडीशनिंग सिस्टम्स और चिलर्स में नए उत्पाद एवं टैक्नोलॉजीज पेश किए हैं।

हिताची ने वीआरएफ सेगमेंट में सेट फ्री ‘सिग्मा सीरीज’ पेश किया है, जो न केवल बिजली की बचत करता है, बल्कि कम जगह लेता है और इसकी परिचालन लागत भी काफी कम है।

हिताची के डक्टेबल और चिल्लर्स के मौजूदा रेंज में ईको-फ्रेंडली उत्पाद हैं, जिसे अधिकतम ऊर्जा दक्षता के साथ कुशल कूलिंग के लिए डिजाइन किया गया है। हिताची के पास ऐसे चिल्लर्स भी हैं, जो उच्चतम सीओपी के साथ सर्वाधिक ऊर्जा कुशल हैं।

एक्सपेंडेबल इन्वर्टर एसी सीरीज के बारे में जॉनसन कंट्रोल्स - हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कहा, ‘‘एक्सपेंडेबल इन्वर्टर एयर कंडीशनर में हमारी अनूठी डुअल फ्लो एक्सपेंशन टैक्नोलॉजी (डीएफईटी) लगाई गई है, जो इसे उद्योग में उपलब्ध सर्वाधिक ऊर्जा कुशल एयर कंडीशनर बनाता है।’’
(आईएएनएस)

[@ कैसे पता चले girlfriend और best friend के affairs का....]


[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]


[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]