businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टील, सीमेंट उत्पादन में वृद्धि से फैक्टरी उत्पादन बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 higher steel cement production boost factory output 283363नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों में नवंबर में तेजी दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।

क्रमिक आधार पर, ‘आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक’ (ईसीआई) बढक़र नवंबर में 6.8 फीसदी पर रहा, जबकि अक्टूबर में यह 5 फीसदी पर था।

इसी प्रकार से, साल-दर-साल आधार पर ईसीआई में 3.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। ईसीआई में कोयला, स्टील, सीमेंट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर 2017-18 के दौरान ईसीआई की संचयी वृद्धि दर 3.9 फीसदी थी जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 5.3 फीसदी थी।

ईसीआई सूचकांक में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का भार 40.27 फीसदी है, जिससे देश का फैक्टरी उत्पादन मापा जाता है।

रिफाइनरी उत्पादन का ईसीआई सूचकांक में 28.03 फीसदी भार है। इसमें साल 2017 के नवंबर में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 8.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

विद्युत उत्पादन जिसका ईसीआई सूचकांक में 19.85 फीसदी भार है, समीक्षाधीन अवधि में 1.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

स्टील उत्पादन का ईसीआई सूचकांक में 17,92 फीसदी योगदान है। इसमें समीक्षाधीन माह में 16.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि 10.33 फीसदी भार के साथ कोयला खनन क्षेत्र में (-)0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

कच्चे तेल की निकासी जिसका 5.37 फीसदी है, उसमें नवंबर में 17.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। प्राकृतिक गैसों का उपसूचकांक जिसका 6.88 फीसदी भार है, उसमें इस अवधि में 2.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

उवर्रक उत्पादन, जिसका सूचकांक में सबसे कम केवल 2.63 फीसदी भार है, इसमें समीक्षाधीन माह में 0.3 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई।

डेलोइट इंडिया के मुख्य अर्थशाी अनीस चक्रवर्ती ने आईएएनएस को बताया, ‘‘आठ प्रमुख उद्योगों में तेजी लौटना काफी हद तक सकारात्मक है, क्योंकि समग्र अर्थव्यवस्था पर इनका प्रभाव पड़ता है। स्टील और सीमेंट उत्पादन का अच्छा प्रदर्शन उल्लेखनीय है। हालांकि अभी यह कहना जल्दीबाजी होगी कि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट गई है।’’
(आईएएनएस)

[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]


[@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]


[@ बहुत गुणकारी है चुकंदर]


Headlines