businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ये एप दिलवाएगा आयकर रिटर्न की समस्या से निजात

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hello tax app for income tax return releasedनई दिल्ली। आयकर रिटर्न करने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडता है। आयकर रिटर्न की जटिलताओं से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ऎसा मोबाइल एप विकसित किया है, जिससे बगैर किसी कर विशेषज्ञ की मदद के मात्र 5 मिनट में स्मार्टफोन से रिटर्न भरा जा सकता है।

फ्री में करें डाउनलोड---

चार्टर्ड एकाउंटेंट हिमांशु कुमार ने हैलो टैक्स एप विकसित किया है जिसका परिचालन एंगल पैसा कर रहा है। इस एप को हैलो टैक्स एप को नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है और इसके माध्यम से सरलता से आयकर रिटर्न दाखिल कि या जा सकता है।

सिर्फ तीन स्टेप्स में भर जाता है रिर्टन---


इस एप की मदद से सिर्फ तीन स्टेप में आयकर रिटर्न दाखिल हो जाता है। एंगल पैसा के अनुसार आयकर विभाग ने इस एप से रिटर्न दाखिल करने को मान्यता प्रदान कर दी है। इससे रिटर्न दाखिल करने पर रसीद भी मिलती है और रिटर्न प्राçप्त का मेल भी आता है।

एंड्रॉयड के लिए है उपलब्ध---

इस एप का साइज 4.1एमबी है तथा इसें एंड्रॉयड 3.0 अथवा इससे ऊपर के वर्जन स्मार्टफोन्स में फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एंगल पैसा इसे शीघ्र ही आईओएस एप स्टोर पर भी उपलब्ध कराने की तैयारी में है।