हर्षवर्धन नेवतिया फिक्की के नए अध्यक्ष
Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2015 | 

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने शुक्रवार को अंबुजा नेवतिया समूह के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया को 2016 के लिए अपना नया अध्यक्ष चुना है।
अगले महीने फिक्की की सालाना आम बैठक के बाद नेवतिया वर्तमान अध्यक्ष ज्योत्स्त्रा सूरी की जगह लेंगे जो भारत होटल्स की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। फिक्की के बयान के मुताबिक अंबुजा नेवतिया समूह का कारोबार रियल एस्टेट के सभी क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिसमें हाउसिंग, आतिथ्य, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा शामिल है।
सोशल हाउसिंग में विशेष योगदान के लिए नेवतिया को 1999 में पkश्री से नवाजा गया था। नेवतिया अभी राजस्थान की मुख्यमंत्री के सलाहकार परिषद के सदस्य हैं। वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की उद्योग कोर कमेटी के भी सदस्य हैं।
(आईएएनएस)