businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्रीनप्लाई ला रही बैक्टीरिया फ्री प्लाई

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 greenply bacteria free play 255993नई दिल्ली। एरिस्टेक सरफेसेज एलएलसी और ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके तहत देश में बैक्टीरिया फ्री प्लाई पेश की जाएगी।

ग्रीन प्लाई के बिजनेस हेड हर्ष उपाध्याय ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि बैक्टीरिया फ्री प्लाई से देश के प्लाई उद्योग में एक नई क्रांति आएगी।’’

उपाध्याय ने कहा कि भारत का प्लाई उद्योग बिल्कुल सुरक्षित है। प्लाई उत्पादों में अभी तक चीन का उत्पाद नहीं आया है। जहां तक बात पर्यावरण की है तो ग्रीन प्लाई अगर एक पेड़ काटता है तो उसकी जगह 10 पौधे लगाने का लक्ष्य रखता है। ग्रीन प्लाई क्वालटी के साथ कभी समझौता नहीं करता।

उन्होंने बताया कि कंपनी प्लाई के नए प्रोडक्ट में उतरने जा रही है। यह नया प्रोडक्ट बैक्टीरिया फ्री प्लाई होगा। कंपनी इसके लिए एक नया प्लांट लगाएगी, जिसका उपयोग किचन वर्कटॉप के साथ एकीकत सिंक, वैनिटी काउंटरटॉप, बाथटब ,हॉस्पिटैलिटी, कैटरिंग,बार, टेबल, रिसेप्सन डेस्क, बेड-साइड टॉप, रुम डेकोर, शॉप फिटिंग, डिस्प्ले, काउंटर, वॉल क्लैडिंग में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए चीन की एक कंपनी के साथ करार किया गया है। देश में बनने वाला यह पहला प्रोडक्ट होगा।

उपाध्याय ने कहा कि हमारी कंपनी में वेस्टेज न के बराबर निकलता है। प्लाई की गुणवत्ता और वेस्टेज न हो इसके लिए हम विश्व की नवीनतम तकनीक व मशीनरी का उपयोग करते हैं।

कंपनी के निवेश और विस्तार की योजना बताते हुए उपाध्याय ने कहा, ‘‘अगले वर्ष ग्रीनप्लाई पूरे भारत और नेपाल में 400 से अधिक डीलरों का एक मजबूत नेटवर्क विकसित करने की संभावनाएं तलाश रही है जिससे बाजार में व्यापक पहुंच सुनिश्चित की जा सके, खासकर उन जगहों पर जहां दूसरी कंपनियां ध्यान देने में असफल रही हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]


[@ पैंट-शर्ट पहनने के कारण लड़कियां नहीं बन सकती मां!]


[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]