businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आधार आधारित डिजिटल भुगतान व्यवस्था शीघ्र : रविशंकर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government to introduce aadhaar based digital payment soon ravi shankar 159874नई दिल्ली। बड़े नोटों की नोटबंदी के बाद और डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देने के साथ सरकार जल्द ही आधार कार्ड आधारित एक नई डिजिटल भुगतान व्यवस्था को आम आदमी के लिए शुरू करने जा रही है।

संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय और आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित वार्षिक ‘रायसीना डायलॉग’ के दूसरे संस्करण के दौरान अपने संबोधन में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस विशेष भुगतान की शुरुआत अंगूठे के निशान से होगी। इसका सत्यापन आम आदमी के आधार कार्ड के जरिए होगा।

मंत्री ने पुष्टि की कि देश में करीब 99 फीसदी वयस्क नागरिकों का आधार पंजीकरण हो चुका है।

प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि डिजिटल भारत गरीब और कमजोर लोगों को सशक्त बनाने का जरिया बने।(आईएएनएस)

[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]


[@ 5 लाख रुपए देकर लाई गई दुल्हन निकली लुटेरी, शादी के 6 दिन बाद भागी]


[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]