businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल मोबाइल सर्च परिणामों में विज्ञापनों को 'स्पोन्सर्ड' के रूप में लेबल करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google will label ads as sponsored in mobile search results 528100नई दिल्ली । गूगल ने मोबाइल सर्च परिणामों में विज्ञापनों पर 'स्पोन्सर्ड' टैग लगाने की घोषणा की है, ताकि उपयोगकर्ताओं को भुगतान और ऑर्गेनिक कंटेंट के बीच अंतर करने में मदद मिल सके। कंपनी ने कहा कि अब वह चाहती है कि लेबल विभिन्न प्रकार की सशुल्क कंटेंट में प्रमुख और स्पष्ट हो।

भुगतान किए गए परिणामों में अब 'स्पोन्सर्ड' टैग एक बोल्ड, बड़े टेक्स्ट में होगा, न कि साधारण 'विज्ञापन' टैग में जो उनके पास पहले था।

सर्च में ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर, मोना वजोलाही ने कहा, "यह नया लेबल और इसकी प्रमुख स्थिति खोज परिणामों से अलग होने के लिए हमारे उच्च मानकों को पूरा करना जारी रखती है और सशुल्क कंटेंट के बारे में जानकारी को स्पष्ट करने के हमारे मौजूदा प्रयासों पर आधारित है।"

सर्च पेज अपडेट मोबाइल पर धीरे-धीरे रिलीज होना शुरू हो रहा है और जल्द ही डेस्कटॉप सर्च रिजल्ट में आ जाएगा।

गूगल ने कहा कि वह मोबाइल पर सर्च परिणामों में साइट के नाम भी जोड़ रहा है, ताकि आप एक नजर में प्रत्येक परिणाम से जुड़ी वेबसाइट की आसानी से पहचान कर सकें।

लोग बड़े ब्रांड से लेकर अलग-अलग क्रिएटर्स तक, टेक्स्ट, इमेज और वीडियो में स्रोतों और फॉर्मेट्स की एक विस्तृत श्रृंखला से जानकारी खोजने के लिए गूगल पर आते हैं।

सर्च पेज के नए अपडेट लोगों द्वारा देखी जाने वाली साइटों के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेंगे।

--आईएएनएस

[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]