businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल मैसज ग्रुप चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का टेस्ट शुरु

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google messages tests end to end encryption to group chats 529042सैन फ्रांसिस्को । गूगल ने अपने मैसेज के ग्रुप चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की टेस्टिंग शुरू की।

9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ने सबसे पहले इस साल की शुरूआत में मैसेज ऐप में आरसीएस (रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज) पर ग्रुप चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करने की अपनी योजना की घोषणा की।

एक बड़े ग्रुप चैट में रेडिट यूजर्स ने एक मैसेज को एन्क्रिप्ट पाया। रेडिटर्स के आगे के रिसर्च से पता चला कि गूगल मैसेज ने ग्रुप चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सक्षम बनाया, जिसके चलते आरसीएस ग्रुप चैट सिक्योर हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार, आरसीएस ग्रुप चैट में यूजर्स के लिए वास्तविक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होने के लिए सेटिंग चालू होनी चाहिए।

गूगल मैसेज के आरसीएस एक्सपीरियंस को पहली बार एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्राप्त हुआ, यह सुविधा 2020 के अंत में ग्लोबल स्तर पर लाइव हो गई थी।

ग्रुप चैट को एन्क्रिप्ट नहीं किया गया था। उस समय अधिक सिक्योर मैजेसिंग केवल आमने-सामने की बातचीत के लिए ही उपलब्ध था।

इससे पहले, मैसेज ने एक अपग्रेड शुरू किया था, जिसमें आईओएस इमोजी रिएक्शन थे।

अपडेट के साथ, टेक दिग्गज ने एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के बीच एक बड़ी खाई को पाट दिया। अपडेट से पहले, एक आईफोन से भेजे गए इमोजी रिएक्शन को टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन में ट्रांसलेट किया जाएगा।

--आईएएनएस

[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]