businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 good news pay less for flight ticket cancellations from august 1 57249नई दिल्ली। हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने हवाई यात्रा टिकट रद्द कराने के संबंध में नये नियम बनाये हैं। नए नियम के मुताबिक एयरलाइंस बेसिक फेयर (मूल किराया) और फ्यूल चार्जेस से ज्यादा अमाउंट कैंसिलेशन के रूप में नहीं काट सकेंगी। यानी किसी भी तरह का एडिशनल चार्ज पैसेंजर से नहीं लिया जा सकेगा। डीजीसीए ने सिविल एविएशन रूल्स में बदलावों को अंतिम रूप दे दिया है। यह नियम उन टिकटों पर भी लागू होगा, जिनमें बेसिक फेयर नॉन-रिफंडेबल कहा जाता है। यात्रा टिकट रद्द कराये जाने के समय लिये जाने वाले शुल्क की सीमा तय की गई है, साथ ही किराया लौटाने की प्रक्रिया के दौरान लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क पर भी रोक लगा दी गई है।