businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मंदी की आशंका से बढ़ी सोने की चमक

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold shine increased due to recession 436942नई दिल्ली। कोरोना के कहर से पूरी दुनिया में मचे कोहराम के बीच गहराते आर्थिक मंदी की आशंकाओं से पीली धातु की चमक बढ़ गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को लगातार चौथे दिन सोने में तेजी बनी हुई थी और कॉमेक्स पर पीली धातु में दो सप्ताह के ऊंचे स्तर पर कारोबार चल रहा था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोमवार को सोने के जून अनुबंध में 44.80 डॉलर यानी 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 1,690.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले दिनभर के कारोबार के दौरान 1,695.90 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 25 मार्च के बाद का सबसे उंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,698 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

भारत में महावीर जयंती का अवकाश होने के कारण सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में कारोबार बंद रहा जबकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हाजिर बाजार बीते दो सप्ताह से बंद है।

कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 3.73 फीसदी की तेजी 15.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोनावायरस प्रकोप से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिससे वैश्विक मंदी की आशंका गहराती जा रही है जिससे निवेश के सुरक्षित साधन के तौर पर सोने में तेजी देखी जा रही है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि निवेश के सुरक्षित साधन के रूप में सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से इसके भाव में लगातार तेजी का रुख गना हुआ है।

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप से मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है, जिससे महंगी धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है। (आईएएनएस)

[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]