सोना एक माह के रिकॉर्ड स्तर पर,चांदी भी उछली
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2015 | 

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार के मजबूत संकेतों और स्थानीय स्तर पर शादी विवाह की मांग को देखते हुये आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 200 रूपये चढकर एक माह के उच्च स्तर 26,850 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दीवाली से पहले सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की सतत लिवाली से चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बुधवार को यह 550 रूपये उछलकर 37,250 रूपये किलो पर पहुंच गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार सुस्त पडने के संकेतों के बीच ऎसी अटकलें हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरें नहीं बढाएगा। इन धारणाओं को देख बहुमूल्य धातुओं की कीमतें करीब एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के रूख को देखते हुये यहां भी मजबूती का रूख बना रहा।