‘अमूल’ की नजर 20 फीसदी बिक्री बढ़ाने पर
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2017 | 

कोलकाता। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लि. (जीसीएमएमएफ) को वित्तवर्ष 2017-18 में बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है और वह 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध के उत्पाद बनाती है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि देश भर में नए दूध संयंत्र स्थापित अगले तीन सालों में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी का इरादा हिन्दुस्तान यूनीलीवर को पीछे छोड़ वित्तवर्ष 2018-19 में देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनने की है।
फर्म के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढ़ी ने बताया, ‘‘बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के लिए हमें गुजरात से बाहर भी दूध खरीद को बढ़ाना होगा। हम रोजाना 200 लाख लीटर दूध खरीदते हैं, जिसमें 15 फीसदी खरीद गुजरात से बाहर की जाती है।’’
गुजरात के अलावा कंपनी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से दूध खरीदती है और जल्द ही बिहार व झारखंड से भी खरीद शुरू करनेवाली है।
उन्होंने बताया, ‘‘हम तमिलनाडु और केरल के बाजार में जाने की योजना बना रहे हैं। हम हर साल 800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और कुल 2,500 करोड़ का निवेश करेंगे।’’
(आईएएनएस)
[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]
[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]
[@ अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न ]