माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 9,199 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने 6 इंच डिस्प्ले वाले नए माइक्रोमैक्स कैनवास डूडल 4 बजट स्मार्टफोन के साथ ही अपनी डूडल सीरीज का विस्तार किया है। इस फोन की कीमत 9,199 रूपए रखी गई है। हालांकि ऑनलाइन यह फोन 9,199 रूपए में उपलब्ध है। इस ड्यूल सिम फैबलट में कॉनिंüग गर्रिला ग्लास 3 के साथ 6 इंच क्यूएचडी (960 गुना 540 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढाया जा सकता है।
कैनवल डूडल 4 ऎंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो इस फैबलट में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए कैनवस डूडल 4 में 3जी वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ 13.0 हैं। इस फैबलट में ऎप सेंटर, चैट्ज, क्लीन मास्टर, हॉटस्टार, न्यूजहंट, क्विकर, स्नैपडील जैसे कई ऎप्स पहले से ही लोडेड हैं। माइक्रोमैक्स कैनवास डूडल 4 अपने यूजर्स को एक रचनात्मक प्लैटफॉर्म देता है जहां वे खुद को मजेदार ढंग से पेश कर पाते हैं।