पेट्रोल और डीजल की दरें फिर हुईं स्थिर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2021 | 

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की दरें स्थिर बनी हुई हैं क्योंकि प्रमुख तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को चार मेट्रो शहरों में इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत सोमवार की तरह मंगलवार को भी 95.31 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.22 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत सोमवार के स्तर पर क्रमश: 101.52 रुपये, 96.71 रुपये और 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत क्रमश: 93.58 रुपये, 90.92 रुपये और 89.07 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमतों में हालांकि इजाफा देखा जा रहा है। इशकी कीमत एक बार फिर 71 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर है। ऐसे में तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में बदलाव से पहले इंतजार करना या बीच में रुकना चाहती हैं।(आईएएनएस)
[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]