विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 367अरब डॉलर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2016 | 

चेन्नई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2 सितंबर को बढ़कर 367.76 अरब डॉलर
पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों से यह जानकारी मिली।
आरबीआई के मुताबिक 2 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 367.76 अरब डॉलर था जबकि
26 अगस्त को यह 366.77 अरब डॉलर था। वहीं, 2 सितंबर को विदेशी मुद्रा
परिसंपत्तियां 342.23 अरब डॉलर, सोना 21.62 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार
1.48 अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा
भंडार 2.39 अरब डॉलर था।
इसकी तुलना में 26 अगस्त को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 341.28 अरब डॉलर,
सोना 21.58 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और आईएमएफ में देश
का मुद्रा भंडार 2.41 अरब डॉलर था।
(आईएएनएस)