businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 367अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign capital fund increased to 367 billion dollars 82662चेन्नई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2 सितंबर को बढ़कर 367.76 अरब डॉलर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों से यह जानकारी मिली।

आरबीआई के मुताबिक 2 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 367.76 अरब डॉलर था जबकि 26 अगस्त को यह 366.77 अरब डॉलर था। वहीं, 2 सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 342.23 अरब डॉलर, सोना 21.62 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.48 अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।

इसकी तुलना में 26 अगस्त को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 341.28 अरब डॉलर, सोना 21.58 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 2.41 अरब डॉलर था। (आईएएनएस)