businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन बंगाल के उपभोक्ताओं के लिए 49 रुपये में 2जीबी डेटा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 for consumers of vodafone bengal rs 49 for 2 gb data 267659सिलीगुड़ी। वोडाफोन इंडिया ने बंगाल सर्कल के उन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए खास वॉइस एवं डेटा ऑफर्स पेश किए हैं, जो मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के माध्यम से वोडाफोन नेटवर्क पर आना चाहते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं को पैसावसूल सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में सस्ती दरों पर वॉइस एवं मोबाइल इंटरनेट मुहैया कराने के लिए यह उत्पाद बाजार में उतारे गए हैं। इसके तहत 49 रुपये में 1जीबी डेटा, 96 रुपये में 2जीबी डेटा 28 दिनों तक वैध होंगे, वहीं 299 में 84जीबी डेटा और 493 रुपये में 84 जीबी 84 दिनों के लिए वैध होंगे।

वोडाफोन इंडिया के कोलकाता और पश्चिमी बंगाल के बिजनेस प्रमुख, अरविंदर सिंह सचदेव ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सर्कल मुख्य रूप से प्रीपेड बाजार है। प्रीपेड उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम खास तौर से उन उपभोक्ताओं के लिए ये पैसा वसूल ऑफर लेकर आए हैं, जो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए वोडाफोन नेटवर्क पर आना चाहते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]


[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]


[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]