businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई बढ़ी, खाद्य पदार्थों की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 food prices accelerate november wpi inflation 278716नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों और ईधन की कीमतों में हुई तेज बढ़ोतरी से देश की थोक मुद्रास्फीति बढक़र नवंबर में 3.93 फीसदी पर रही। आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) नवंबर में बढक़र 3.93 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि अक्टूबर मं यह 3.59 फीसदी पर थी और साल 2016 के नवंबर में यह 1.82 फीसदी पर रही थी।

अनुक्रमिक आधार पर, प्राथमिक वस्तुओं की कीमतों में 5.28 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो अक्टूबर में 3.33 फीसदी थी। डब्ल्यूपीआई में प्राथमिक वस्तुओं का भार 22.62 फीसदी है।

खाद्य पदार्थों की कीमतों में नवंबर में 6.06 फीसदी की वृद्धि रही, जबकि अक्टूबर में यह 4.30 फीसदी पर थी।

खाद्य पदार्थों के संदर्भ में, प्याज की महंगाई दर साल-दर-साल आधार पर बढक़र 178.19 फीसदी, जबकि आलू की कीमत में (-)40.73 फीसदी की गिरावट रही।

कुल मिलाकर सब्जियों की कीमतों में नवंबर में 59.80 फीसदी की वृद्धि रही, जबकि एक साल पहले समान माह में इनमें (-)17.31 फीसदी की गिरावट रही थी।
(आईएएनएस)

[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]


[@ आपकी राशि से जानें नौकरी या व्यवसाय का भविष्य]


[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]