माल्या कर्ज चुकाएं,वर्ना होगी कानूनी कार्रवाई: जेटली
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2016 | 

नयी दिल्ली। विजय माल्या जैसे ऋण भुगतान में जान बूझकर चूक करने वालों को
सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि उन्हें बैंकों को
सम्मान से बकाए का भुगतान करना चाहिए।
उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन
मुझे लगता है यह उनके (विजय माल्या) जैसे बडे समूहों की जिम्मेदारी है कि
वे बैंकों को सम्मानपूर्वक भुगतान करें। बैंकों के पास माल्या की समूह
कंपनियों की कुछ परिसंपत्तियां गिरवी हैं और वे 9,000 करोड रूपए से अधिक ऋण
की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।
लंबे समय से बंद पडी किंगफिशर एयरलाइन्स के प्रवर्तक माल्या डपछले दो मार्च
को भारत छोडकर बाहर चले गए थे और ऎसा अनुमान है कि वह लंदन में हैं।
माल्या ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अपनी समूह कंपनियों से ऋण वसूली
के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई से कुछ दिन पहले देश
छोडा था। माल्या और किंगफिशर एयरलाइन्स पर भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व
वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम का 7,800 करोड रूपया बकाया है।
जेटली ने कहा, मुझे लगता है कि वसूली न किए जा सकने वाले ऋण (एनपीए) की
समाधान प्रक्रिया अब शुरू होगी। मैंने हमेशा कहा है कि एनपीए दो तरह के
होते हैं। एक एनपीए आर्थिक माहौल के कारण होता है, उद्योग के किन्हीं खंडों
में नुकसान के कारण। अब हम उन क्षेत्रों के समाधान की कोशिश कर रहे हैं।