businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट करेगी फोन पे में 50 करोड़ डॉलर का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart to invest 500 million dollar in payments arm phonepe 263878नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को फोन पे में 50 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की। फोन पे देश की भुगतान प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढऩे वाली कंपनी है। फ्लिपकार्ट द्वारा 2015 में फोन पे को अधिगृहित करने के बाद कंपनी इसमें 7.5 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है। इसके बाद यह अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।
 
देश का फिनटेक क्षेत्र, विशेषकर भुगतान मोबाइल इंटरनेट उपयोग में वृद्धि और इसके सरल और सुविधाजनक होने के कारण एक बेहतरीन बदलाव के दौर से गुजर रहा है। परिणामस्वरूप, बाजार रिसर्च के अनुसार, 2020 तक भारत का डिजिटल भुगतान क्षेत्र 500 अरब डॉलर होने की संभावना है, जो पिछले साल से 50 अरब डॉलर अधिक होगा। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 15 फीसदी के बराबर होगा।
 
फ्लिपकार्ट के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिन्नी बंसल ने कहा, ‘‘फोन पे हमारे ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट को एक व्यापक प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने की हमारी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम फोन पे को भारत की सबसे पसंदीदा डिजिटल भुगतान एप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
 
फोन पे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर निगम ने कहा, ‘‘निवेश का उपयोग हमारे तकनीकी प्लेटफॉर्म को बेहतर करने, हमारे मर्चेंट नेटवर्क का विस्तार करने और उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए किया जाएगा। इस वर्ष हम प्रत्येक दो महीने में 100 फीसदी से वृद्धि कर रहे हैं और यह निवेश अगले दो वर्षों तक हमें इस वृद्धि दर को बनाए रखने में मदद करेगा। फोन पे भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने और अगले वर्ष तक 25 अरब डिजिटल भुगतान लेनदेन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने के लिए मजबूती से प्रतिबद्ध है।’’
(आईएएनएस)

[@ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]


[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]