businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 260.41 करोड़ डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fdi reaches 26041 crore dollar 256446नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 260.41 करोड़ डॉलर बढक़र 400.72 अरब डॉलर हो गया, जो 25,592.8 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 256.85 करोड़ डॉलर बढक़र 376.20 अरब डॉलर हो गया, जो 24,023.9 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.69 अरब डॉलर रहा, जो 1,324.6 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.42 करोड़ डॉलर बढक़र 1.52 अरब डॉलर हो गया, जो 97.1 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 2.14 करोड़ डॉलर बढक़र 2.3 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 147.2 अरब रुपये के बराबर है।

(आईएएनएस)

[@ इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ]


[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]


[@ जानिए, दिमाग कैसे रोकता है गैरजरूरी सूचनाएं]