businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निवेश में गिरावट चिंता का विषय :राजन

Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fall in investmrnts matter of concern: raghuram rajanहांगकांग। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात से चिंतित है कि भारत में सरकारी और निजी निवेश में गिरावट से देश का विकास प्रभावित हो सकता है। राजन ने यहां एक कार्यRम में कहा,विकास के मद्देनजर मुख्य चिंता निवेश को लेकर है।

निजी निवेश में थोडी गिरावट आई है। सरकारी निवेश में भी कमी हुई है। उन्होंने कहा कि विकास और निवेश की गति घटने के बाद भी हालांकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढने और अवसंरचना विकास में तेजी आने से निजी निवेश को बढावा मिल सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत सप्ताह ब्रिटेन में कहा था कि भारत पर दुनिया का भरोसा बढ रहा है। इसका पता इस बात से चलता है कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 40 फीसदी बढा है। आरबीआई ने हाल ही में मौजूदा कारोबारी साल में भारत की विकास दर के अपने अनुमान को घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया है।

पहले उसने 7.6 फीसदी का अनुमान जाहिर किया था। आरबीआई ने सितंबर में रेपो दर में 50 आधार अंक की कटौती कर इसे 6.75 फीसदी कर दिया था। (आईएएनएस)