businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल को मोबाइल विज्ञापन में कडी टक्कर दे रहा है फेसबुक

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook eating into google mobile ad market share emarketerन्यूयार्क। सोशल नेटवकिंüग साइट फेसबुक की मोबाइल विज्ञापन बाजार में हिस्सेदारी बढ रही है, जबकि इसके कारण तकनीक क्षेत्र की कंपनी गूगल की आय प्रभावित हो रही है। 2013 में फेसबुक को मोबाइल विज्ञापन से होने वाली आय 3 अरब डालर से अधिक थी।

 ईमार्केटर की रिपोर्ट के अनुसार 2013 में वैश्विक मोबाइल विज्ञापन बाजार में फेसबुक और गूगल की सम्मिलित हिस्सेदारी 66 प्रतिशत से अधिक रही। इस दौरान मोबाइल विज्ञापन खर्च 2012 की तुलना में दोगुनी से अधिक होकर 17.96 अरब डालर पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि दुनिया के मोबाइल विज्ञापन बाजार में गूगल की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। 2013 में करीब 50 प्रतिशत विज्ञापन गूगल के पास थे, लेकिन फेसबुक की तेजी से बढती लोकप्रियता के कारण गूगल की हिस्सेदारी 2014 में घटकर 46.8 प्रतिशत पर आ जाएगी।

2013 की चौथी तिमाही के अनुसार फेसबुक को विज्ञापन से होने वाली कुल आय में मोबाइल विज्ञापन की हिस्सेदारी करीब 53 प्रतिशत थी, जो पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है। 2013 की चौथी तिमाही में फेसबुक को विज्ञापन से कुल 2.34 अरब डालर की आय हुई थी।

Headlines