businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में शुरू की वीडियो चैट सुविधा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook brings video chat to messenger lite 299222सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में वीडियो चैट की सुविधा शुरू की है, जो एंड्रायड के लिए मैसेंजर का हल्का संस्करण है, जिसे पुराने डिवाइस या धीमा इंटरनेट कनेक्शन रखनेवाले लोगों के लिए शुरू किया गया है।

मैसेंजर लाइट का साइज केवल 10एमबी है, जिससे इसे तेजी से इंस्टाल किया जा सकता है तथा तेजी से शुरू किया जा सकता है।

इसमें मैसेंजर में दी जानेवाली सभी प्रमुख सेवाएं शामिल हंै। इससे मैसेंजर लाइट और मैसेंजर दोनों पर टेक्ट्स, फोटोज, लिंक्स भेजा जा सकता है और ऑडियो/वीडियो कॉल किया जा सकता है।

फेसबुक ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘अब मैसेंजर लाइट इस्तेमाल करनेवाले भी वही समृद्ध और अर्थपूर्ण फेस-टू-फेस वार्तालाप का आनंद ले सकते हैं, जो कि फेसबुक के मुख्य मैसेंजर एप पर उपलब्ध है।’’

फेसबुक ने कहा कि ऑडियो कॉल के दौरान वीडियो कॉल को भी सक्रिय किया जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि आज के मैसेंजिंग अनुभव में रोजाना की बातचीत में वीडियो कॉल को शामिल करना एक अपेक्षित और अनिवार्य हिस्सा है।

जो लोग प्रमुख मैसेंजर एप का इस्तेमाल करते हैं, उनमें वीडियो कॉल काफी लोकप्रिय है।

साल 2017 में मैसेंजर पर कुल 17 अरब वीडियो चैट किए गए, जो कि एक साल पहले के मुकाबले दो गुणा है।
(आईएएनएस)

[@ प्‍यार में सफलता पाने के लिए करें ये खास उपाय ]


[@ ये है औरतों के लिए सबसे सेफ जगह, जहाँ.....]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]