5 दिन में दूसरी बार ठप फेसबुक
Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2015 | 

नई दिल्ली। सोशल नेटवकिंग साइट फेसबुक सोमवार देर रात ठप हो गई। देर रात 12.30 बजे से फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि रात 1.15 पर फेसबुक ने काम करना शुरू कर दिया था। अभी फेसबुक ठप होने के कारण का पता नहीं चल सका है। फेसबुक ने अपने पेज पर लिखा है कि कुछ गडबडी हो गई है ,जिसको ठीक किया जा रहा है।
आपको हो रही कठिनाई के लिए खेद है। बता दे चलें कि पांच दिन के अंदर फेसबुक की साइट दूसरी बार डाउन हो गई है। इस माह फेसबुक ने दावा किया था कि एक दिन में 1 अरब लोगों ने एक साथ फेसबुक दुनियाभर में लॉग इन किया।
फेसबुक का दावा था कि दुनियाभर में अब हर सातवां इंटरनेट यूजर फेसबुक यूज कर रहा है। रविवार को अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से मिले थे। जहां पर उन्होंने इंटरनेट को गांवों तक पहुंचाने की बात कही थी।