businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निर्यात लगातार 13वें माह बढ़ा, सितंबर में 25.67 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 exports rise for 13th straight month grow 2567 percent in september 263861नई दिल्ली। देश का निर्यात इस साल सितंबर में बढक़र 28.61 अरब डॉलर रहा, जबकि अगस्त में यह 23.81 अरब डॉलर और पिछले साल के सितंबर में 22.77 अरब डॉलर थी। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक सितंबर में साल-दर-साल आधार पर निर्यात में 25.67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और पिछले साल के सितंबर के 22.77 अरब डॉलर से बढक़र इस साल यह 28.61 अरब डॉलर हो गई।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले 13 महीनों से निर्यात में अच्छा प्रदर्शन रहा है और सितंबर के दौरान इसमें 25.67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। डॉलर में संदर्भ में इसका मूल्य 2861.34 करोड़ डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के सितंबर में यह 2276.35 करोड़ डॉलर थी।’’

सितंबर के दौरान निर्यात में शीर्ष दस सामानों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया है और इनकी हिस्सेदारी 82.14 फीसदी रही।

बयान में कहा गया, ‘‘निर्यात किए गए इंजीनियरिंग सामानों में 44.22 फीसदी, रत्न और आभूषण में 7.10 फीसदी, पेट्रोलियम उत्पादों में 39.69 फीसदी, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रसायनों में 46.06 फीसदी, रेडीमेड कपड़ों में 29.39 फीसदी, ड्रग और फार्मास्यूटिकल में 14.67 फीसदी, सूती धागा/कपड़ा/वस्त्र, हथकरघा उत्पादों में 15.20 फीसदी, समुद्री उत्पादों में 32.73 फीसदी, चावल में 45.66 फीसदी और इलेक्ट्रॉनिक सामानों में 14.32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।’’

हालांकि समीक्षाधीन माह में देश का आयात भी 18.09 फीसदी बढक़र 37.60 अरब डॉलर का हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 31.84 अरब डॉलर थी।

(आईएएनएस)

[@ ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज]


[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]


[@ स्लीपिंग पोजिशन बताएंगी आपके रोमांस के राज]