businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूस की रोजनेफ्ट को 12.9 अरब डॉलर में एस्सार ऑयल को बेचने का सौदा पक्का

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 essar oil closes sale of company to russias rosneft for 129 bn dollar 248817मुंबई। रुइया बंधुओं की अगुवाई वाली कंपनी एस्सार ऑयल ने अपनी वाडिनार रिफाइनरी समेत सभी संपत्तियों को रूस की सरकारी कंपनी रोजनेफ्ट की अगुवाई में कंपनियों के कंसोर्टियम (समूह) को 12.9 अरब डॉलर में बेचने का सौदा पक्का कर लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की।

एस्सार ऑयल द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह सौदा साल 2016 में ब्रिक नेताओं के गोवा में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान हुआ था, जिसे अब तक का देश का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) माना जा रहा है।

इसके अलावा यह रूस द्वारा किसी अन्य देश में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

इस सौदे के तहत एस्सार ऑयल (ईओएल) की गुजरात में स्थित 2 करोड़ टन क्षमता वाली रिफायनरी के साथ उसके पेट्रोल पंप के साथ अतिरिक्त 2 अरब डॉलर में वाडिनार बंदरगाह भी शामिल है।

रोजनेफ्ट ने दिसंबर में घोषणा की थी कि वह अगले कुछ हफ्तों में सौदा पक्का कर लेगी, लेकिन एस्सार के कर्जदातों द्वारा सौदे से पहले कर्ज चुकाने की मांग के कारण इसमें देरी हुई।

एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया  ने बताया, ‘‘हमने काफी हद तक अपनी पोर्टफोलियो की कंपनियों का बैलेंस शीट कम कर दिया है और 11 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुका दिया है।’’

इस मामले पर आईसीआईसीबैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक ने लेन-देन की पूरी प्रक्रिया के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि पिछले साल अक्टूबर में इसकी घोषणा की गई थी। इस लेन-देन से एस्सार समूह में आईसीआईसीआई बैंक का करीब 50 फीसदी निवेश कम हो जाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]


[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ इसलिए यहां महिलाएं आपस में ही कर रही हैं शादियां! ]