businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एरिक्सन ने 5जी के लिए नया रेडियो उत्पाद उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ericsson launches new radio product for 5g 253658लंदन। अपने वैश्विक 5जी रेडियो पेशकश को पूरा करते हुए दूरसंचार सेवा प्रदाता एरिक्सन ने मंगलवार को नया रेडियो उत्पाद ‘एआईआर 3246’ लांच किया।

‘एआईआर 3246’ कंपनी का पहला 5जी न्यू रेडियो (एनआर) के लिए फिक्रवेंसी डिविजन ड्यूप्लेक्स (एफडीडी) है जो 4जी/एलटीई का भी समर्थन करता है।

यह उत्पाद सेवाप्राताओं को वर्तमान मिडबैंड स्पेक्ट्रम के प्रयोग से अपने एलटीई नेटवर्क को उन्नत बनाकर ग्राहकों को 5जी तकनीक मुहैया कराने की सुविधा देती है।

एरिक्सन के व्यापार प्रमुख (एरिया नेटवर्क) फ्रेड्रिक जेज्डलिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘नया रेडियो सेवा प्रदाताओं को वर्तमान में अपने ग्राहकों के लिए 4जी क्षमता बढ़ाने तथा आनेवाले समय में समान हार्डवेयर से 5जी क्षमता मुहैया कराने सक्षम बनाएगा।’’

अमेरिका की नेटवर्क ऑपरेटर टी मोबाइल ने परीक्षण के तौर पर इस प्रौद्योगिकी का प्रयोग कया था, जो बेहद सफल रहा था।

 ‘एआईआर 3246’ एरिक्सन रेडियो प्रणाली के तहत साल 2018 की दूसरी तिमाही से व्यवसायिक रूप से उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार]


[@ जाने, दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में ]


[@ झट से पाएं ढीली त्वचा में कसाव]