businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमार इंडिया 2018 तक 11 हजार फ्लैट्स की डिलीवरी देगी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 emaar india will deliver 11 thousand flats till 2018 249809गुडग़ांव। एमार इंडिया अपने तत्कालीन साझेदार एमजीएफ डेवलपमेन्ट्स लिमिटेड के साथ डीमर्जर के बाद हरियाणा पर अपना फोकस जारी रखेगा। कम्पनी राज्य में 2018 तक 11,000 फ्लैट्स की डिलीवरी देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि डीमर्जर प्रक्रिया की शुरूआत के बाद दुबई आधारित एमार प्रॉपर्टीज की भारतीय शाखा ने हरियाणा में चल रही अपनी 44 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य तेज कर दिया है और अगले 16-17 महीनों में 11,000 फ्लैट्स की डिलीवरी दे दी जाएगी, जिसमें से 3,000 युनिट्स 2017 में ही डिलीवर कर दिए जाएंगे। चार लोगों के लिए एक युनिट के आधार पर तकरीबन 44,000 लोगों को नया घर मिलेगा।

डीमर्जर से पहले एमार प्रॉपर्टीज की दिल्ली आधारित एमार एमजीएफ लैण्ड में 49 फीसदी हिस्सेदारी थी, इस संयुक्त उद्यम का निर्माण 2005 में एमजीएफ डेवलपमेन्ट्स के गुप्ता व कंपनी के साथ किया गया, जिनके पास शेष हिस्सेदारी थी।

केवल गुडग़ांव में ही कम्पनी 40 परियोजनाओं पर काम कर रही है और 2018 तक 11000 युनिट्स की डिलीवरी दे दी जाएगी।
 
एमार इण्डिया की ज्यादातर परियोजनाएं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तथा द्वारका एक्सप्रेस और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 के आस-पास न्यू-गुडग़ांव क्षेत्र में हैं, इसके अलावा कुछ परियोजनाएं जयपुर, लखनऊ, मोहाली और चेन्नई में भी चल रही हैं। (आईएएनएस)

[@ लाल किताब : इन उपायों के बाद "बुरे दिन" बदलने लगेंगे "अच्छे दिनों" में]


[@ किसी भी करियर को अपनाने से पहले.. पढ़े ये!]


[@ 12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स ]