businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमार इंडिया ने ‘द एवन्यू एंड ग्रेस’ प्रोजेक्ट पूरा किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 emaar india completes the project the avenues and grace 255337नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय रियल एस्टेट व प्रापर्टी डेवलपर कंपनी एमार इंडिया ने चेन्नई स्थित अपनी आवासीय परियोजना ‘द एवन्यू एट एस्प्लेनेड एंड ग्रेस’ का निर्माण कार्य पूरा कर उसे डिलीवर कर दिया है।

एमार इंडिया ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही कंपनी ने वर्ष 2017 में अपनी चौथी परियोजना को पूरा कर दिया है। तेजी से निर्माण कार्य करने और अपनी सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा कर ग्राहकों को सौंपने के प्रति वह प्रतिबद्ध है।

एमार इंडिया को फाइनल कंपलीशन सीएमडीए यानी चेन्नई मेट्रोपोलीटेन डेवलपमेंट अथारिटी से इसकी 98 यूनिट के लिए मिला है, जोकि चेन्नई के तोंदियारपेट में स्थित ‘द एवन्यू एट एस्प्लेनेड एंड ग्रेस’ के दो टावरों के लिए है।

‘द एवन्यू एट एस्प्लेनेड एंड ग्रेस’ 14 एकड़ के परिसर में फैली हुई ‘नार्थ चेन्नई द एस्प्लेनेड’ नामक सामुदायिक आवासीय परियोजना का हिस्सा हैं। जो सीएमडीए के अधिकार क्षेत्र में स्थित सबसे बड़ी आवासीय निर्माण की परियोजनाओं में से एक है।
 
एमार इंडिया के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इसके साथ हमने चेन्नई स्थित अपनी सभी परियोजनाओं को पूरा कर लिया है। यह सीधे तौर पर परियोजनाओं को सही समय पर पूरा करने और उन्हें डिलीवर करने का साक्ष्य है।’’
 
बयान में कहा गया कि एमार इंडिया को जुलाई 2016 तक करीब 2 हजार यूनिटस का कंपलीशन सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसके साथ ही ये यूनिट्स ग्राहकों को डिलीवर भी की जा चुकी हैं। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2018 के अंत तक अपनी 40 परियोजनाओं की 11 हजार यूनिट्स को डिलीवर करना है।

‘नार्थ चेन्नई द एस्प्लेनेड’ अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार भव्य एवं सुसज्जित अपार्टमेंट की इंटीग्रेटेड आवासीय परियोजना है।
(आईएएनएस)

[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]


[@ कुछ इस तरह इंटरनेशनल मार्केट में बनाए करियर]


[@ ऎसी मसाज देखते ही कांप उठेगी रूह, कराएंगे आप]