businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आर्थिक सर्वेक्षण : फसल, वाहन व स्वास्थ्य बीमा में हुआ इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 economic survey increase in crop vehicle and health insurance 290447नई दिल्ली। फसल, वाहन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में इजाफा होने से गैर-जीवन बीमा क्षेत्र का विकास हुआ है। वित्तमंत्री अरुण जेटली की ओर संसद में सोमवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के मुताबिक, वर्ष 2016-17 में गैर-बीमा क्षेत्र में 33 फीसदी की वृद्धि हुई।

सर्वेक्षण के मुताबिक, 2016-17 के दौरान भारत में गैर-जीवन बीमाकर्ता कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष किस्त (जीडीपी) की राशि 33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,30,97,000 करोड़ रुपये थी।

सर्वेक्षण में यह भी जिक्र है कि फसल बीमा, वाहनों की बिक्री, स्वास्थ्य बीमा व अन्य प्रकार की बीमा में बढ़ोतरी के कारण इस क्षेत्र में इतनी वृद्धि दर्ज की गई है।

दूसरी ओर, जीवन बीमा क्षेत्र में किस्त की आमद पिछले वित्त वर्ष के 3, 67,000 के मुकाबले 4,18,000 रुपये दर्ज की गई। इस तरह जीवन बीमा क्षेत्र में महज 14.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

जहां तक देश में बीमा के विस्तार का सवाल है तो 2001 में बीमा किस्त की राशि सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले महज 2.71 फीसदी थी जो बढक़र 2016 में 3.49 फीसदी हो गई जिसमें 2.72 फीसदी जीवन बीमा और 0.77 फीसदी सामान्य की किस्त राशि है।
(आईएएनएस)

[@ सुबह जगते ही भूमिवंदना क्यों!]


[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]