businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 9-10 फीसदी बढ़ेगी : आईसीआरए

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic passenger vehicle sales to grow by 9 10 percent in fy18 icra 244950नई दिल्ली। घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 9-10 फीसदी की दर से बढ़ेगी और अगले पांच वित्त वर्षों में यह बढक़र 9 से 11 फीसदी तक होगी। एक अध्ययन में बुधवार को यह बात सामने आई है।

आईसीआरए के अध्ययन के मुताबिक, सातवें वेतन आयोग के लागू होने तथा उद्योगों के वित्त पोषण में बढ़ोतरी होने से वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में नोटबंदी के बावजूद दोपहिया जैसे उपसमूहों में मांग में वृद्धि दर्ज की गई।

अध्ययन में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री में अच्छी तेजी दर्ज की गई। हालांकि 2017 के जून में जीएसटी लागू होने को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण थोक मांग में कमी आई, क्योंकि डीलर कर बढऩे की आशंका के कारण पुराने स्टॉक खत्म करने में जुटे थे।’’

अध्ययन में कहा गया है, ‘‘हालांकि 2017 के जुलाई में मांग में तेजी दर्ज की गई और घरेलू थोक मांग में बढ़ोतरी हुई।’’

इस अध्ययन में कहा गया है कि यात्री कारों का खंड अर्थव्यवस्था की सेहत का संकेत देनेवाला एक प्रमुख खंड है।

अध्ययन में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में निर्यात में दो अंकों की वृद्धि यानी 13.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जो कुल थोक बिक्री का करीब 20 फीसदी है।

अध्ययन में कहा गया है लक्जरी वाहनों पर 15 फीसदी से 25 फीसदी तक का सेस लगाना उद्योग के लिए चुनौती है और इससे मांग प्रभावित हो सकती है। (आईएएनएस)

[@ मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....]


[@ शहरों के ऎसे नाम सुनकर रोक ना पाएंगे हंसी ]


[@ तलवे रग़डने से दमकता है चेहरा, जानिए कैसे... ]