नई दिल्ली। देश का प्रत्यक्ष कर संग्रहण अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में 15.2 फीसदी बढक़र 4.39 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है, 2017 के अक्टूबर तक हुए प्रत्यक्ष करों के संग्रह के अनंतिम आंकड़ों से पता चलता है कि इस दौरान शुद्ध संग्रह 4.39 लाख करोड़ रुपये का हुआ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए शुद्ध संग्रह की तुलना में 15.2 प्रतिशत अधिक है। [@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]
[@ प्यार का ऐलान कर उदास है क्रिस्टन, जानिए क्यों!]
[@ एलेन, केरी, वियोला को पछाड प्रियंका ने जीता यह अवॉर्ड]