businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैशलेस बनो इंडिया अभियान का डिजिटल रथ रवाना

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 digital rath departs to spread awareness on cashless payments 270351नई दिल्ली। नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर देश भर में डिजिटल पेमेंट को तेजी से बढ़ावा देने और ज्यादा-से-ज्यादा व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के बीच डिजिटल पेमेंट को लोकप्रिय बनाने एवं चलन में लाने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने मास्टरकार्ड के साथ संयुक्त रूप से मिलकर बुधवार को नई दिल्ली से कैश लेस बनो इंडिया राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की।

इस अभियान को लांच करते हुए केंद्रीय वस्त्र एवं सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएआईटी के एक डिजिटल रथ को हरी झंडी दिखा कर नई दिल्ली से रवाना किया। सीएआईटी ने एक बयान में कहा कि अभियान देश भर में डिजिटल पेमेंट को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करेगा। डिजिटल रथ आगामी 31 दिसम्बर तक देश भर में लगभग 10 लाख व्यापारियों से संपर्क करेगा और उन्हें डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

कैश लेस बनो इंडिया अभियान को लांच करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, सीएआईटी एवं मास्टरकार्ड का यह संयुक्त अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा। छोटे व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था के आधार स्तंभ हैं और इस वजह से यह अभियान व्यापारी वर्ग के बीच लेन-देन को और अधिक विश्वसनीय एवं पारदर्शी बनाएगा तथा टेक्नोलॉजी के उपयोग से व्यापारी डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ ले सकेंगे।

उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है ऐसे में डिजिटल पेमेंट इस परिवर्तन का मुख्य केंद्र है और कैश लेस बनो इंडिया अभियान व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट से पूरे तौर पर जोड़ेगा। बयान में कहा गया कि नई दिल्ली से शुरू कैश लेस बनो इंडिया अभियान के पहले चरण में यह रथ 9 नवंबर को लखनऊ पहुंचेगा और फिर कोलकाता, पॉन्डिचेरी, नवी मुंबई होते हुए यह 31 दिसम्बर तक भोपाल पहुंचेगा।

प्रत्येक शहर एवं राज्यों में इस डिजिटल रथ का नेतृत्व स्थानीय सीएआईटी के व्यापारियों की टीम करेगी तथा अधिक से अधिक व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। वहीं देश के अन्य शहरों में भी यह अभियान साथ-साथ चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत डिजिटल पेमेंट से जुडऩे वाले व्यापारियों एवं डिजिटल पेमेंट से लेन देन करने वाले उपभोक्ताओं को ड्रॉ के माध्यम से प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव जीएसटी काउंसिल सलाहकार समिति (भारत सरकार) के सदस्य प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, नोटबंदी से लेकर अब तक पिछले एक वर्ष में सीएआईटी ने देश भर में डिजिटल पेमेंट को अपनाये जाने हेतु लगातार बड़ी संख्या में देश भर में सेमिनार, वर्कशॉप एवं सम्मेलन आयोजित करते हुए डिजिटल पेमेंट के प्रति जनजागरण का व्यापक वातावरण तैयार किया है।

डिजिटल अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का बहुत ही अहम रोल है क्योंकि उपभोक्ताओं से सीधा संपर्क होने के कारण व्यापारी अर्थव्यवस्था के केंद्र में है। डिजिटल रथ के माध्यम से अब और अधिक तेजी से पूरे देश में व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट प्रणाली इस मुद्दे से जोड़ा जा सकेगा।

मास्टरकार्ड के कार्यकारी निदेशक (ग्लोबल कम्युनिटी रिलेशन्स) रवि अरोड़ा ने कहा, सीएआईटी के साथ मिलकर हम संयुक्त रूप से भारत को एक कैश लेस सोसाइटी में परिवर्तित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है और छोटे व्यापारी नकद आधारित अर्थव्यवस्था से नकदी रहित डिजिटल अर्थव्यवस्था में देश को परिवर्तित करने में निश्चित रूप से एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। मास्टरकार्ड ने सीएआईटी के साथ मिलकर वर्ष 2020 तक भारत में 4 करोड़ लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया है।

[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]


[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


[@ गर्लफ्रेंड पर आजमाए रेसलरों के सारे मूव्स,देखें तस्वीरें]