ओला इलेक्ट्रिक को तगड़ा झटका: वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में घाटा बढ़कर ₹428 करोड़ हुआ, आय 50 प्रतिशत गिरी
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2025 | 
नई दिल्ली। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के निराशाजनक नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को इस अवधि में ₹428 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए ₹347 करोड़ के नुकसान से लगभग 30 प्रतिशत अधिक है।
सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी की आय में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक की आय ₹828 करोड़ रही, जो कि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही की ₹1,644 करोड़ की आय से करीब 49.6 प्रतिशत कम है।
वित्तीय नतीजों के साथ-साथ कंपनी की डिलीवरी में भी कमी आई है।
अप्रैल-जून 2026 तिमाही में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिलीवरी 68,192 यूनिट्स रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,25,198 यूनिट्स था। कंपनी का ईबीआईटीडीए नुकसान भी बढ़कर ₹237 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल ₹205 करोड़ पर था।
इन चुनौतियों के बीच, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने शेयरधारकों को भरोसा दिलाया है कि उनका ध्यान अपने परिचालन को मजबूत करने और मार्जिन में सुधार करने पर है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए बिक्री का अनुमान 3,25,000-3,75,000 यूनिट्स और आय 4,200-4,700 करोड़ रुपए के बीच रहने का अनुमान लगाया है।
कंपनी का शेयर बाजार में भी खराब प्रदर्शन जारी है। सोमवार को शेयर ₹44 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो इसके 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹41.82 के करीब है।
शेयर की कीमत पिछले 52 सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर ₹157.4 से 70 प्रतिशत से अधिक गिर चुकी है। पिछले छह महीनों में भी शेयर की कीमत में 51 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है, जो निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा रही है।
[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]