टेस्ला का ऐतिहासिक कदम: 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला सेंटर, बदलेगी EV की तस्वीर
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2025 | 
नई दिल्ली। भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार एक ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ा है! दुनिया के सबसे बड़े ईवी निर्माता और एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अब आधिकारिक तौर पर भारत में कदम रख रही है। 15 जुलाई 2025 को टेस्ला मुंबई में अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ खोलने जा रही है, जो सिर्फ एक शोरूम नहीं, बल्कि भारतीय ग्राहकों के लिए एक बिल्कुल नया और हाई-टेक अनुभव होगा।
मुंबई की एक प्रीमियम लोकेशन पर खुलने वाला यह सेंटर टेस्ला की गाड़ियों को करीब से जानने का मौका देगा। यहां ग्राहक सिर्फ कार देखेंगे नहीं, बल्कि टेस्ला की पावर और परफॉर्मेंस को खुद चलाकर महसूस करेंगे। इंटरएक्टिव डिस्प्ले के जरिए ऑटोनॉमस ड्राइविंग और चार्जिंग टेक्नोलॉजी को समझेंगे। ब्रांड की हाई-टेक खूबियों को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करेंगे।
क्यों है यह भारत के लिए 'गेम-चेंजर'? अब तक भारतीय बाजार में किफायती और व्यावहारिक ईवी पर जोर था। लेकिन टेस्ला की एंट्री से यह परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। ग्राहक ईवी को अब केवल ईंधन के विकल्प के रूप में नहीं, बल्कि एक प्रीमियम टेक-प्रोडक्ट के रूप में देखेंगे। टाटा, महिंद्रा और एमजी जैसी घरेलू कंपनियों के लिए यह एक नई चुनौती होगी, जो उन्हें अपने उत्पादों में और सुधार करने के लिए प्रेरित करेगी।टेस्ला का प्रवेश सिर्फ एक कंपनी की लॉन्चिंग नहीं है, बल्कि यह देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य की शुरुआत है, जहां वाहन सिर्फ साधन नहीं, बल्कि तकनीकी अनुभव होंगे।
एलन मस्क की लंबे समय से भारत में मौजूदगी की योजना अब साकार हो रही है। मुंबई के बाद कंपनी दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में भी अपने सेंटर खोलने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। 15 जुलाई को मुंबई से शुरू हो रही यह यात्रा भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगी।
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]
[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]
[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]