businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की वैश्विक श्रम क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास पर सीएसआर खर्च महत्वपूर्ण : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 csr spending on skill development important to boost india global labor potential report 736247नई दिल्ली । वैश्विक मंच पर भारत की कार्यबल क्षमता को उजागर करने के लिए कौशल विकास पर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) खर्च में सुधार की जरूरत है। यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।
 
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को कौशल विकास में भारी निवेश की आवश्यकता है, जिससे देश के जनसांख्यिकीय लाभ को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि कौशल विकास के लिए निवेश का भार सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों द्वारा मिलकर उठाया जाना चाहिए।
भारत के पास एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि खाड़ी सहयोग परिषद, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं को विशेष रूप से हेल्थकेयर, इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और कंस्ट्रक्शन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कौशल की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
भारत 35 वर्ष से कम की 65 प्रतिशत आबादी वाला देश होने के साथ प्रचुर वर्कफोर्स सप्लाई के साथ वैश्विक श्रम बाजार में मौजूद अंतराल को आसानी से पाट सकता है।
क्रिसिल इंटेलिजेंस के बिनैफर जेहानी ने कहा, "सीएसआर निवेश को अलग-थलग कौशल गतिविधियों से आगे बढ़ना होगा। जब इसे सरकारी पहलों के साथ रणनीतिक रूप से इंटीग्रेट किया जाता है तो सीएसआर में एक सक्षमकर्ता के रूप में कार्य करने की अपार क्षमता होती है, जो भारत की वैश्विक कार्यबल तत्परता को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करता है।"
रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी सरकारी पहलों के साथ, देश में सीएसआर के तहत कौशल विकास पर कुछ ध्यान दिया गया है, फिर भी इसमें सुधार की पर्याप्त गुंजाइश है।
वित्त वर्ष 2015 से कॉर्पोरेट्स द्वारा सीएसआर पर खर्च किए गए 2.22 लाख करोड़ रुपए में से केवल 3.5 प्रतिशत ही कौशल विकास पर खर्च किया गया है।
इसके अलावा, सीएसआर पहल खंडित रही हैं और पारंपरिक या अनौपचारिक व्यवसायों पर केंद्रित रही हैं, जो ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट इकोसिस्टम से अलग-थलग हैं। रिपोर्ट एक अधिक सुस्पष्ट, रणनीतिक दृष्टिकोण की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
रिपोर्ट मजबूत ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेष रूप से स्मार्ट लैब और सिम्युलेटर-आधारित सुविधाओं के लिए सीएसआर समर्थन की पुरजोर वकालत करती है। 
इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग कौशल विकास के लिए मजबूत सिस्टम बना सकता है। 
--आईएएनएस


 

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]