GSTकी कई दरें रखना विनाशकारी:चिदंबरम
Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2016 | 

कोलकाता। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने
सोमवार को कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के तहत कई दरें रखना
विनाशकारी हो सकता है और उन्होंने नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में दरें
घटाने की वकालत की।
उन्होंने कहा, एक अच्छी तरह से डिजाइन की गई जीएसटी में एक मानक दर, प्लस
और माइनस मानक दर होने की संभावना है। यही कारण है कि अलग-अलग तरह की नई
दरें रखना जीएसटी नहीं है। यह तो मौजूदा वैट दरों की ही नई पैकेजिंग हो
जाएगी।
चिदंबरम ने यह बात आर्थिक सुधारों पर ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से
आईआईएम कलकत्ता द्वारा आयोजित एक सत्र में कही। उन्होंने कहा,हमें पूरी
उम्मीद है कि हम मानक, मानक ऋणात्मक और धनात्मक दर की डिजाइन को गलत अर्थो
में नहीं लेंगे। हम 20 दरें रख सकते हैं.. लेकिन फिर यह देश को बेवकूफ
बनाना होगा।
उन्होंने कहा,उम्मीद है कि वे जीएसटी के दरों की संख्या तीन तक घटाने में
सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण पहले साल में थोडी मुद्रास्फीति बढेगी।
सेवा कर की दर फिलहाल 12-14 फीसदी है। जीएसटी की जो भी मानक दर होगी, वह
सेवा कर की दर बढा देगी।
(आईएएनएस)