businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवंबर की शुरूआती हफ्ते से डीजल, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel petrol prices unchanged since early november 498038नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नवंबर की शुरूआत में दिवाली की शाम से शुल्क में बदलाव के बाद तेल विपणन कंपनियों ने प्रमुख भारतीय शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस हिसाब से दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमतें सोमवार को क्रमश: 86.67 रुपये प्रति लीटर और 103.97 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहीं।

आर्थिक राजधानी मुंबई में इनकी कीमत क्रमश: 94.14 रुपये और 109.98 रुपये है।

कोलकाता में भी कीमतें क्रमश: 89.79 रुपये और 104.67 रुपये पर स्थिर रहीं।

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 91.43 रुपये और 101.40 रुपये पर बने रहे।

देशभर में भी, ईंधन की कीमत रविवार को काफी हद तक अपरिवर्तित रही, लेकिन स्थानीय करों के स्तर के आधार पर खुदरा दरें भिन्न हैं।

केंद्र द्वारा 3 नवंबर को उत्पाद शुल्क में कटौती कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से इस तरह की पहली कवायद थी।

दरअसल, सरकार ने कोविड राहत उपायों के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए मार्च और फिर मई 2020 में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तेजी से बदलाव किया था। (आईएएनएस)


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]