businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सात दिन में भारतीय कंपनियों ने 27000 करोड रूपए के सौदे किए

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 deal street on a roll sees mas worth rs 27000 crore in a weekमुंबई। शेयर बाजारों के नित नई उंचाइयां छूने और कारोबारी धारणा में सुधार के बीच भारतीय कंपनियों ने महज सात दिन में 27,153 करोड रूपए मूल्य के छह सौदे किए। यहां स्थित एक बुटीक निवेश बैंक के संस्थापक व प्रबंध निदेशक महेश सिंघी ने बताया, मुझे याद नहीं कि इससे पहले कभी महज एक सप्ताह में इतनी गतिविधियां हुई हों। हमारे बाजार में एक सप्ताह में पांच सौदे अप्रत्याशित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अर्थव्यवस्था में इसी तरह की तेजी बनी रहती है तो आने वाले दिनों में विलय एवं अधिग्रहण सौदों में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से देश में सौदों को लेकर सूखे जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन 2014 की शुरआत से निवेश बैंकर जमकर काम कर रहे हैं और इसके नतीजे दिखने लगे हैं। आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज के प्रबंध निदेशक व सीईओ अनूप बागची ने कहा, मजबूत आर्थिक परिदृश्य एवं बाजार में सकारात्मक संकेतों के चलते निजी इक्विटी फमेंü निवेश बेचकर निकलने पर बातचीत कर रहे हैं। हमें अधिग्रहण सौदों में तेजी की संभावना दिख रही है।