businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाबर इंडिया का मुनाफा 5.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dabur india q2 standalone net profit up 55 percent 267963नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की 30 सितम्बर को समाप्त तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया के मुनाफे में 5.46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 283.41 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 268.72 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,492.62 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 3.96 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,435.75 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान घरेलू बिक्री में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई, क्योंकि जीएसटी के असर से छाई मंदी अब धीरे-धीरे घटने लगी है।

बयान में कहा गया, ‘‘हालांकि मिस्र, तुर्की और नाइजीरिया में मुद्रा के मूल्य में तेजी से आई कमी के कारण विदेशी कारोबार प्रभावित हुआ है, साथ ही प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में भूराजनैतिक अशांति जारी है, जिसे विदेशी कारोबार पर असर पड़ा है।’’

डाबर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने बताया, ‘‘हम अपने ब्रांडों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और हमें भरोसा है कि हमारी लाभदायक विकास करने की क्षमता जारी रहेगी।’’

बयान में कहा गया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 1.25 रुपये प्रति शेयर लाभांश जारी करने का फैसला किया है। (आईएएनएस)

[@ ऎसी हरकतें जिसे देख भूल जाएंगे Doggy पालना]


[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]


[@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]