businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल की कीमत 50.52 डॉलर प्रति बैरल

Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crude oil costs 5052 dollars per barrel 251948नई दिल्ली। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 50.52 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह मंगलवार को दर्ज कीमत 50.56 डॉलर प्रति बैरल से कम रही।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को घटकर 3230.09 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि मंगलवार को यह 3236.45 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया बुधवार को मजबूत होकर 63.94 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 64.02 रुपये प्रति डॉलर था।
--आईएएनएस

[@ यह संकेत बताते है आने वाला है बुरा समय, ऐसे पहचाने]


[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]


[@ कैसे पाएं भरपूर धन! आजमाएं ये 9 तरीके]