देश की अर्थव्यवस्था जल्द पकडेगी रफ्तार
Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2014 |
नई दिल्ली। उद्योग मंडल फिक्की का अनुमान है कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द रफ्तार पकडेगी और अगले वित्त वर्ष (2014-15) में आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। इस दौरान औद्योगिक उत्पादन में भी सुधार होगा और इसकी वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत रहेगी।
उद्योग मंडल के आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत व सेवा क्षेत्र की 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। फिक्की का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वृद्धि दर सुधरकर 5 प्रतिशत के आसपास रहेगी।
हालांकि, फिक्की ने कहा कि इसका आशय है कि चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के कुछ समय पहले लगाए गए 4.9 प्रतिशत के अनुमान से कुछ कम रहेगी। मुद्रास्फीति के बारे में सर्वेक्षण में कहा गया है कि ज्यादातर अर्थशाçस्त्रयों की राय है कि थोक व खुदरा महंगाई एक दायरे में रहेगी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगले वित्त वर्ष में 5.5 प्रतिशत व उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 7.9 प्रतिशत रहेगी।