businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया का मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 colgate palmolive india net profit up 8 percent in q1 67344मुंबई । तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया ने सोमवार को कहा कि वर्तमान वित्त की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 8 फीसदी वृद्धि हुई है।

इस अवधि में कंपनी का मुनाफा बढक़र 125.72 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 115.94 करोड़ रुपये था।

कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया के प्रबंध निदेशक इस्सम बाचाल्लानी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कोलगेट में हम उपभोक्ता की जरूरत को पूरी करने के लिए नवाचार को अपनाते हैं।’’

कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 1,149.09 करोड़ रुपये रही तो साल 2015-16 की समान अवधि की 1,021.96 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने उल्लेख किया कि टूथपेस्ट और टूथब्रश श्रेणी में वह बाजार में सबसे आगे है।

बयान में कहा गया, ‘‘कंपनी ने टूथपेस्ट बाजार में 55.9 फीसदी हिस्सेदारी कर अपनी नेतृत्व की स्थिति को बरकरार रखा है। वहीं, टूथब्रश श्रेणी में कोलगेट ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर जून 2016 तक 46.8 फीसदी कर ली है।’’(आईएएनएस)