businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खानों की नीलामी का सातवां दौर शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal ministry launches seventh round of auction of commercial mines 551561नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने बुधवार को कुल 106 कोयला ब्लॉकों की पेशकश के साथ वाणिज्यिक खदानों की सातवें दौर की नीलामी शुरू की। 106 कोयला खदानों में से 32 नई कोयला खदानें हैं और 69 खदानें पहले की किस्तों से लुढ़की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, छठी किश्त के दूसरे प्रयास के तहत पांच कोयला खदानें भी शुरू की जा रही हैं, जहां पहले प्रयास में एकल बोलियां प्राप्त हुई थीं।

जिन खदानों की नीलामी की जा रही है, वे झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु और बिहार में फैली हुई हैं।

मंत्रालय ने 29 कोयला खदानों के लिए समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिनकी नीलामी वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के छठे दौर के तहत की गई थी। 29 कोयला खदानों की रेटेड क्षमता (पीआरसी) 74 मिलियन टन प्रतिवर्ष है।

चालू होने पर ये खदानें भंडार के पीआरसी पर गणना करके 14,497 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करेंगी और लगभग एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान करेंगी।

नीलामी प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर एक पारदर्शी दो चरणीय प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के लिए कोयला मंत्रालय का एकमात्र लेन-देन सलाहकार, नीलामी प्रक्रिया के संचालन में सहायता कर रहा है।

--आईएएनएस

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]