businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया ने कीमतों में वृद्धि की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india hike prices 285219कोलकाता। कोल इंडिया बोर्ड ने मंगलवार को बिजली और गैर-बिजली दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

कीमत बढऩे से चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में खनिक कंपनी को 1,956 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

संशोधित कीमत मंगलवार से प्रभावी होगी और इससे पूरे वर्ष के दौरान कंपनी को 6,421 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

कंपनी ने सोमवार देर रात अपने बयान में कहा, ‘‘बोर्ड ने नॉन कोकिंग कोयले की कीमतों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है जो नौ जनवरी से प्रभावी होगा। यह नियमित और गैर-नियमित क्षेत्रों के एनईसी सहित कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों पर लागू होगा।’’

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस संशोधन के कारण कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष (2017-18) की शेष अवधि में 1,956 करोड़ रुपये और पूरे वर्ष के दौरान 6,421 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।’’
(आईएएनएस)

[@ बनने वाली हैं माँ, तो जरूर पढ़ें ये 4 बातें]


[@ ठंड से बचना है, तो एक नजर इधर]


[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]